पीएम मोदी की प्रेरणा से बिना भेदभाव के हर तबके तक पहुंचीं योजनाएं: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गांव तथा जिला की सरकार के बाद ब्लाक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सबका साथ सबका विकास का ही नतीजा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने साथ मीडिया को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत का श्रेय केंद्र व प्रदेश सरकार की नीति और संगठन की रणनीति को दिया है। उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से योजनाएं हर तबके तक बिना भेदभाव के पहुंचीं। उसी का जीवंत उदाहरण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के यह परिणाम हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशन में प्रदेश सरकार और संगठन ने जनहितकारी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाया। उसी की वजह से जनता का रुझान पंचायत चुनावों में भाजपा के पक्ष में रहा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने 735 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे। हमने 14 सीटें अपना दल को दीं और 76 सीटों पर पार्टी के ही कार्यकर्ता आमने-सामने थे, जिन्हें स्वतंत्र छोड़ दिया गया। पार्टी और सहयोगी दल के मिलाकर 648 प्रत्याशी ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीत चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पंचायत चुनाव में कुल 8,70,463 जनप्रतिनिधि चुने गए हैं। इसे दुनिया के सबसे बड़े चुनाव के रूप में देख सकते हैं, जो कि शांतिपूर्ण ढंग से कराना चुनौतीपूर्ण था। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटने का दावा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों में अराजकता-गुंडागर्दी से लोकतंत्र को गिरवीं रख दिया जाता था। हम पीएम नरेंद्र मोदी के सात वर्ष पहले के सूत्र सबका साथ, सबका विकास पर चले। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा चुनाव था और इसमें हमको पीएम मोदी का हर स्तर पर मार्गदर्शन मिला है। इसी कारण हमको हर जगह पर बड़ी सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे काम का असर जिला पंचायत तथा ब्लॉक चुनाव में असर दिखा है। उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी की नीति सबका साथ सबका विकास का ही परिणाम है। इसी नीति पर काम करने का परिणाम सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली यह जीत केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश संगठन तथा प्रदेश सरकार के प्रयास का परिणाम है। हमने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में ग्राम प्रधान के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुख के चुनाव जीते, यह मिले जुले प्रयास का ज्वलंत उदाहरण है। हम लोग पीएम नरेद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के सभी नेता, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता को जीत की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *