गाजीपुर। शनिवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर के प्रांगण में महाविद्यालय की छात्राओं व उनके परिजनों का कोविड वैक्सीनेशन हेतु कैंप लगाया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सविता भारद्वाज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिल रहे सहयोग से यह कैंप दूसरी बार महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में लगाया गया। दिनांक 3 जुलाई को इस कैंप का उद्घाटन विधायक सदर संगीता बलवंत ने किया था जिस दिन कुल 220 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। पुनः दिनांक 9 जुलाई को 100 बच्चों का वैक्सीनेशन कराया गया। आज दिनांक 10 जुलाई को तीसरे कैंप में कुल 100 बच्चों का वैक्सीनेशन कराया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी ने बताया कि यह वैक्सीनेशन कैंप महाविद्यालय में लगातार लगते रहेंगे और सभी बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखलॉक खान, डॉ सारिका सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता मौर्य, प्रज्ञा, रेंजर प्रभार डा. शिव कुमार, एनसीसी की प्रभारी डॉ शशि कला इस अवसर पर उपस्थित रहीं और सक्रिय सहयोग प्रदान किया।