वाराणसी। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने नगर निगम सीमा में शामिल किए गए छह गांवों में सीवर लाइन बिछाने के लिए जल निगम के अभियंता को सर्वे कराकर एस्टिमेट एवं डिजाइन बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा का खास ध्यान रखा जाए। वह मंगलवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में विकास एवं निर्माण कार्यों पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कई समस्याएं उठाईं। कैंट विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर, भिखारीपुर, मंडुवाडीह, आदित्य नगर समेत छह गांव नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए गए हैं। इनमें सीवर लाइन डालने का काम कराया जाना है। मंडलायुक्त ने कहा कि विकास कार्यों में अनियमितता मिलने पर ठेकेदार और अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पीडब्ल्यूडी से बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्लोप नहीं बनाए जा रहे हैं। पानी का ठहराव होने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रहीं हैं। विधायक ने डूडा से गलियों की सड़कों के निर्माण में अनियमितता की बात कही। साथ ही बताया कि 500 मीटर सड़क निर्माण में 300 मीटर नाली डाली जानी थी, जो नहीं डाली गई। कमिश्नर ने जांच कराने का निर्देश दिया। महज आठ से नौ फीट की ऊंचाई पर बांस-बल्लियों के सहारे लटकते जर्जर तारों की समस्या भी उठी, जिसका समर्थन रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने भी किया। विधायक ने पंचक्रोशी मार्ग पर ओढ़े के पास निर्माणाधीन सड़क का कार्य अधूरा होने से आम लोगों को होने वाली परेशानी का मामला उठाया। ओढ़े के पास एक अंडरपास और रामेश्वर एवं कोटवा में वरुणा नदी में चेक डैम बना कर पानी को बांधने पर जोर दिया।