वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम को भव्य और अद्भुत बनाने की कवायद निरंतर जारी है। कार्यदायी एजेंसी द्वारा निर्मित होने वाले धाम के प्रवेश और निकास द्वार से काशी की कला, संस्कृति और अध्यात्म के दर्शन होंगे। मंडलायुक्त ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और कार्यों की समीक्षा भी की। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम के प्रवेश और निकास द्वार की भव्यता देखकर ही पूरे धाम की भव्यता का अहसास हो जाएगा। प्रवेश द्वार के दर्शन ही काशी, भगवान शिव और उनकी नगरी के दर्शन श्रद्धालुओं को होंगे। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान पूरे परिसर का जायजा लिया और समीक्षा के दौरान अधिकारियों व कार्यदायी एजेंसी से प्रवेश व निकास द्वार की भव्यता को लेकर सुझाव भी मांगे। मंडलायुक्त ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम का प्रवेश द्वार बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को धाम की भव्यता का अहसास भी कराएगा। इसके साथ ही उन्होंने सावन की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की। काशी विश्वनाथ धाम का 56 फीसदी से अधिक काम हो चुका है। वहीं प्रवेश और निकास द्वार का निर्माण कार्य भी चल रहा है।