गोरखपुर। 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 75 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा कर पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्वांचल के लोगों की उम्मीदें भी जगा दी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यमार्ग बाराबंकी- गोरखपुर- छपरा लगभग (425 किमी) पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस फर्राटा भर सकती है। यह ट्रैक भी राजधानी जैसी ट्रेनें चलने लायक बन गया है। जिसपर वंदे भारत ही नहीं शताब्दी और दूरंतो भी 110 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती हैं। जानकारों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में भी एक से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आ सकती हैं। जिनका संचालन गोरखपुर से दिल्ली के बीच हो सकता है। हालांकि वंदे भारत ट्रेनें भी शताब्दी की तर्ज पर ही संचालित होती हैं। जो 24 घंटे के अंदर पुन: ओरिजनेटिंग स्टेशन पर वापस आ जाती हैं। गोरखपुर से दिल्ली की थोड़ी दूरी अधिक है, लेकिन ट्रैक की रफ्तार पर्याप्त होने के बाद यह तकनीकी समस्या भी लगभग समाप्त हो गई है। फिलहाल वर्तमान में देशभर में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जिसमें एक पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस से प्रयागराज रूट पर भी चल रही है।