‘यास’ को लेकर पूर्वांचल में अलर्ट जारी…

गोरखपुर। बंगाल की खाड़ी से उठे ‘यास’ तूफान का असर पूर्वांचल के 10 जिलों पर रहेगा। मौसम विभाग ने इन 10 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के कुल 27 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। हालांकि इसमें गोरखपुर जिला शामिल नहीं है लेकिन इसका थोड़ा बहुत असर यहां भी 27 से 29 मई तक रहेगा। मौसम विभाग की यूपी के 27 जिलों में 24 से 28 मई में तूफान की चेतावनी जारी की गई है। वहीं विभाग की ओर से संबंधित डीएम और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें। इन जिलों के लिए जारी किया गया है अलर्ट- मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर। इसके अलावा बहराइच, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी जिले के लिए चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है। पूर्वांचल के इन 10 दिनों में रहेगा प्रभाव आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महराजगंज और कुशीनगर। गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडे का कहना है कि यास तूफान का गोरखपुर में हल्का असर रहेगा। 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। लेकिन 27 से लेकर 29 मई तक गोरखपुर में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की भी संभावना है। यास चक्रवात को देखते हुए वाराणसी स्थित एनडीआरएफ की 11वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में 5 टीमों को लालबहादुर शास्त्री, बाबतपुर एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान द्वारा पश्चिम बंगाल ले जाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *