लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन योजना में शामिल 1.75 लाख लाभार्थी मृत पाए गए हैं। यह खुलासा सूची में शामिल 51.21 लाख लाभार्थिर्यों में से 40 लाख के सत्यापन में हुआ है। अब मृत मिले व्यक्तियों के खातों से राशि लौटाने के लिए बैंकों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही अवैध रूप से निकाली गई राशि की रिकवरी कराने की तैयारी है।
प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बुजुर्गों के लिए सरकार 500 रुपये प्रति माह पेंशन देती है। वर्तमान में 51.21 लाख बुजुर्गों के लिए 3600 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान है। अप्रैल-मई-जून में समाज कल्याण निदेशालय को मिली 40 लाख लाभार्थियों की सत्यापन रिपोर्ट में 1.75 लाख लाभार्थी मृत और तीन हजार अपात्र मिले हैं। इस तरह सत्यापन में 4.37 प्रतिशत लाभार्थी मृत पाए गए है। समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों के खातों में भेजी गई राशि बैंकर्स चेक के माध्यम से विभाग को वापस कर दी जाती है, जिन केसों में ऐसा नहीं होगा, वहां रिकवरी की जाएगी।