नई दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह आठ और नौ नवंबर को न्यूयॉर्क की आधिकारिक यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर रविवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यात्रा के दौरान डॉ राजकुमार रंजन सिंह नौ नवंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक उच्च स्तरीय खुली बहस में भाग लेंगे। यह बैठक मैक्सिको के राष्ट्रपति द्वारा बुलाई गई है। यूएनएससी की इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के एजेंडे के तहत ‘बहिष्करण, असमानता और संघर्ष’ पर एक उच्च स्तरीय खुली बहस होगी। यूएनएससी के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मेक्सिको के राष्ट्रपति करेंगे। इस यात्रा के दौरान, विदेश राज्य मंत्री डॉ राजकुमार रंजन सिंह संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ नेतृत्व से भी मिलेंगे और न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।