नई दिल्ली। भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को लेकर रामायण एक्सप्रेस एक बार फिर यात्रा पर निकल गई है। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रविवार को यह ट्रेन 156 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। आईआरसीटीसी ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश’ पहल के तहत डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाई है। यह विशेष ट्रेन पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन कराएगी। सोमवार को यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी जहां से रामायण यात्रा शुरू होगी। अयोध्या से यात्री सड़क मार्ग से नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी के रास्ते नेपाल जाएंगे। इसके बाद फिर ट्रेन से यात्रा कर दक्षिण भारत में श्रीराम से जुड़े स्थलों का दर्शन करने के लिए रवाना होंगे। पहली बार आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार एसी पर्यटक ट्रेन इस धार्मिक यात्रा के लिए चलाई जा रही है।