भारत में लॉन्च हुआ Tata Tigor EV

नई दिल्ली। Tata Tigor EV आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी नई Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) को जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी के साथ उतारा है। कंपनी अपने इस जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी को Tata Nexon एसयूवी में भी देती है। टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में लंबे समय से टिगोर ईवी की बिक्री कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कार ज्यादातर सराकरी बेड़े में इस्तेमाल की जाती रही हैं। नई Tigor EV 2021 का मकसद सीधे उन खरीदारों को आकर्षित करना है, जो एक अच्छी रेंज वाली बैटरी से चलने वाली पैसेंजर कार की तलाश में हैं। आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले इसमें कई अपडेट्स दिए गए हैं। Tigor EV अब ग्लोबल NCAP द्वारा सेफ्टी क्रैश टेस्ट की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है और इसे 4-स्टार की सुरक्षा रेटिंग हासिल हुई है। Ziptron टेक्नोलॉजी से लैस टाटा की कारें एक हाई वोल्टेज 300+ वोल्ट स्थायी मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती हैं। कंपनी का दावा है कि यह मौजूदा Tigor EV में मिलने वाले 72V AC इंडक्शन-टाइप मोटर से कहीं ज्यादा पावरफुल है। वाहन निर्माता का दावा है कि नई टिगोर ईवी में जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे नई कार आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देगी। इसमें एक IP67 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 75 hp का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई टिगोर ईवी कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। टाटा मोटर्स का दावा है कि बैटरी पैक में खास तौर से निर्मित थर्मल मैनेजमेंट का इस्तेमाल किया गया है। टाटा मोटर्स का दावा है कि बैटरी को फास्ट चार्जर और 15A होम सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जर से बैटरी एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, जबकि घर पर चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। बैटरी पैक IP67 वाटर और वैदर प्रूफ है। इसके साथ कंपनी 8 साल और 160,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है। टाटा मोटर्स का दावा है कि Tigor EV एक बार फुल चार्ज किए जाने के बाद 306 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यह आंकड़ा ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा प्रमाणित है। जो पुराने मॉडल की ड्राइविंग रेंज की तुलना में बहुत ज्यादा है। टिगोर ईवी के पिछले मॉडल के स्टैंडर्ड वर्जन की रेंज 142 किमी और एक्सटेंडेड वर्जन की रेंज 213 किमी थी। नई टिगोर ईवी कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ड्राइव और स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। कार लो-रोलिंग-रेसिस्टेंस टायर्स पर चलती है जिससे 10 फीसदी कम रेसिस्टेंस होता है। Tigor EV को तीन ट्रिम्स और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Tigor EV की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में 21,000 रुपये में शुरू की गई थी। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, “हम सक्षम जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित टिगोर ईवी को लॉन्च कर उत्साहित हैं। टिगोर ईवी उन सभी महत्वाकांक्षी सेडान खरीदारों के लिए एक आदर्श विकल्प है जो एक ऐसे वाहन की तलाश कर रहे हैं जो टेक्निकल तौर पर एडवांस्ड, आरामदायक और सुरक्षा मानकों पर उच्च है, और साथ ही पर्यावरण के अनुकूल भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *