मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार से सभी लोकल ट्रेनें चलने जा रही हैं। पहले की तरह ही सभी ट्रेनें चलेंगी। यह ट्रेनें कोरोना संक्रमण के कारण रोक दी गईं थी। लगातार घट रहे मामलों को देखते हुए सभी ट्रेनों को पहले की तरह पूरी क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार ने यात्रा करने वाले लोगों और सभी स्टाफ से टीका की दोनों खुराक लेना अनिवार्य कर दिया है। दोनों खुराक लेने वालों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान तेजी से किया जा रहा है। इससे पहले अगस्त महीने में उन लोगों को मुंबई लोकल की यात्रा करने की अनुमति दी गई थी जिन्होंने कोविड -19 वैक्सीन की अपनी दूसरी खुराक के बाद से 14 दिनों का अंतराल पूरा कर चुके थे। उन्हें स्मार्टफोन, वार्ड कार्यालयों और उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से सर्टिफिकेट प्राप्त करना था।