नई दिल्ली। इस साल दिल्ली और एनसीआर की एरिया में डेंगू ने अपने पैर ज्यादा तेजी के साथ पसारे हैं। इस वर्ष डेंगू पीड़ित लोगों की संख्या में तेज उछाल आया है और अस्पतालों में पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए डेंगू पर रोक लगाने के लिए 27 अक्टूबर से राजधानी में महाफोगिंग अभियान शुरू करने जा रही है। इसके अंतर्गत राजधानी की सभी एरिया में सभी विधायकों-पार्षदों के जरिये फोगिंग कराई जायेगी जिससे डेंगू की घटनाओं में कमी लाई जा सके। सरकार 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान भी तेजी के साथ लागू करेगी।