नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज से चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। वह आज दिल्ली पहुंच चुकी हैं। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। शेख हसीना का स्वागत करने के लिए कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। 2019 के बाद यह शेख हसीना की पहली भारत यात्रा है।
कई नेताओं से करेंगी मुलाकात:-
हसीना अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी। साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर वार्ता करेंगी। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता के दौरान लंबित और नियमित द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा दक्षिण एशिया में रक्षा सहयोग और स्थिरता के मुद्दे पर सबसे अधिक जोर रहेगा।