फैशन। इंडियन आउटफिट्स के साथ बिंदी लगाना हर लड़की पसंद करती है। इंडियन वियर के साथ चेहरे पर लगी एक बिंदी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। बिंदी मेकअप और आउटफिट को भी कंप्लीट बनाने के काम आती है। अगर आप अपने चेहरे के शेप के अनुसार ही बिंदी का चुनाव करें तो ये आपके चेहरे की खुबसूरती का निखारने का काम करेंगी। आइए जानते हैं फेस के आकार के मुताबिक कैसी बिंदी लगाएं-
गोल चेहरा:-
अगर आपका चेहरा गोल है तो आप पर गोल बिंदी ही सबसे अच्छी लगेगी। गोल चेहरे पर कभी भी लंबी बिंदी ना लगाएं। ये आपके लुक के साथ सूट नहीं करती है और ऑड लुक देती है।
चौकोर चेहरा:-
अगर आपका चेहरा चौकोर शेप का है तो आप हमेशा छोटी-छोटी बिंदियां ही चुनें। बड़ी बिंदी आप पर नहीं जंचेगी। आप पर गोल और लंबे आकार की बिंदी अच्छी लगेगी।
अंडाकार चेहरा:-
अंडाकार यानी कि ओवल शेप के चेहरे पर हर तरह की बिंदी अच्छी लगती है। लेकिन अगर आपका माथा चौड़ा है तो बेहतर होगा कि आप लंबी बिंदी लगाने से बचें। आप हर बार अलग-अलग तरह की बिंदियां ट्राई कर सकती हैं।
त्रिकोणाकार चेहरा:-
अगर आपका चेहरा ट्राइंगल शेप का है यानी त्रिकोणाकार है तो आपके चेहरे पर भी हर तरह की बिंदी सूट करेगी। आप अपने हर कॉस्ट्यूम और फंक्शन के अनुसार तरह-तरह की बिंदियों का चुनाव कर सकती हैं।