वाराणसी। वाराणसी में विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। सीएम योगी का यहा दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अगले वर्ष वाराणसी में जी-20 सम्मेलन से संबंधित बड़ा आयोजन होना है। इस लिहाज से पीएम की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं की जमीनी हकीकत की पड़ताल जरूरी है। सीएम योगी के आगमन की सूचना के बाद प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सीएम योगी पुलिस लाइन से सीधे कमिश्नरी सभागार जाएंगे। इस दौरान विकास कार्यों के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएम की प्राथमिकता वाली योजनाओं की पड़ताल पर जोर रहने की उम्मीद है। शाम में जी-20 की बैठक के स्थलों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। इसके अलावा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही अन्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं।