ब्यूटी टिप्स। कमल का फूल देखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक होता है। ऐसे में कई लोग डेकोरेशन के लिए कमल के फूल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ खास तरीकों से कमल के फूल का इस्तेमाल कर आप चेहरे और बालों की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं। ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लोग कई नेचुरल नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं बालों को हेल्दी रखने में भी कुछ नुस्खे काफी असरदार साबित होते हैं। ऐसे में कमल के फूल से आप त्वचा और बाल दोनों का खास ख्याल रख सकते हैं। आइए जानते हैं स्किन और हेयर केयर में कमल के फूल का इस्तेमाल-
त्वचा पर आएगा नेचुरल निखार:-
कमल के फूलों का फेस पैक ट्राई कर आप त्वचा पर इंस्टेंट निखार पा सकते हैं। ऐसे में लोटस की 10-12 पंखुड़ियों को पीस कर पेस्ट बना लें। अब इसमें 2-3 चम्मच कच्चा दूध मिक्स कर फेस पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे आपका चेहरा नेचुरली ग्लो करने लगेगा।
झुर्रियों और फाइन लाइन्स से पाएं छुटकारा:-
लोटस और चंदन का फेस मास्क यूज कर आप चेहरे की झुर्रियों और फाइन्स लाइन्स से भी निजात पा सकते हैं। इसके लिए 10 लोटस की पंखुड़ियों को क्रश कर लें। अब इसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर और 2-3 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। फिर 10 मिनट बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।
एंटी एक्ने फेस पैक:-
चेहरे के कील-मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए भी आप कमल और हल्दी का फेस मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए 10 कमल की पंखुड़ियों को पीस लें। अब इसमें 2 चुटकी हल्दी और 4 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। फिर 10 मिनट तक सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
हेयर केयर में लोटस ऑयल का इस्तेमाल:-
बालों को हेल्दी रखने के लिए आप हेयर केयर में लोटस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 3 बूंद लोटस ऑयल में 3 चम्मच जोजोबा ऑयल और 2 अंडे डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिक्सचर को बालों पर लगाएं और 1 घंटे बाद शैंपू से हेयर वॉश कर लें। इससे आपके बाल सॉफ्ट, शाइनी और स्ट्रॉन्ग हो जाएंगे।