नई दिल्ली। देश की सभी घरेलू उड़ानों में अब भोजन दिया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी। कोरोना वायरस महामारी के चलते 15 अप्रैल से दो घंटे से कम की उड़ानों में भोजन परोसने पर रोक लगाई गई थी। यात्रियों को पढ़ने के लिए मैगजीन व पठन सामग्री देने की भी अनुमति दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मौजूदा नियमों में संशोधन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से सुझाव मांगा था। जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि दो घंटे से कम समय की उड़ानों में भोजन परोसना फिर से शुरू किया जा सकता है और चालक दल के सदस्यों को पूरा शरीर ढकने (पीपीई किट पहनने) की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि यह फैसला कोविड अनुरूप व्यवहार प्रोटोकॉल को उचित तरीके से लागू किए जाने के बाद इस महामारी के मामलों में कमी आने के बाद लिया गया है। घरेलू उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइंस अब यात्रा अवधि प्रतिबंध के बिना भोजन परोसने की सुविधा उपलब्ध करा सकेंगी।