नई दिल्ली। आयकर विभाग ने वापी उद्योग नगर स्थित शाह पेपर मील की यूनिट सहित मुंबई कार्यालय और प्रबंधकों के आवास सहित कुल 18 जगहों पर छापेमारी की गयी। कंपनी पर आरोप है कि इस कंपनी ने 350 करोड़ रुपये की चोरी की है। आयकर विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान दो करोड़ रुपये नगद और 2 करोड़ रुपये के आभूषण मिले हैं। तथा कंपनी पर पिछले 6-7 वर्षों में फर्जी घाटा दिखाकर टैक्स बचने का आरोप है।
आयकर विभाग के द्वारा बताया गया कि छापेमारी के दौरान 2.25 करोड़ रुपये कैश, 2 करोड़ के जेवरात, खरीद-बिक्री के कागजात सहित कर्ज और बही-खाता जब्त कर लिया है। दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद टैक्स चोरी का खुलासा होगा।