Delhi: वेस्ट दिल्ली के पटेल नगर इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी मेहताब को गिरफ्तार करने गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी जिला पुलिस की एक टीम हत्या के मामले में फरार चल रहे मेहताब को पकड़ने के लिए पटेल नगर इलाके में पहुंची थी। देर रात पटेल नगर थाने की पुलिस ने जैसे ही बदमाश मेहताब को रुकने का इशारा किया, तभी बदमाशों ने फायरिंग करनी शु्रू की तो पुलिस की तरफ से भी इसका जवाब दिया गया और दोनों तरफ से गोलियां चलीं. एनकाउंटर में बदमाश मेहताब गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करया गया है.
मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश गिरफ्तार
वहीं, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस को सोमवार रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए एक ₹25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान गोविंद कुमार उर्फ केदार के रूप में हुई है, जो देवरिया जिले के भलुअनी थानाक्षेत्र के बरौली गांव का निवासी है और उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें:-संविधान दिवस आज, समारोह की अध्यक्षता करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, नौ भारतीय भाषाओं में जारी करेंगे डिजिटल संविधान