लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा, नहर में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ढाखेरवा गिरजापुरी हाईवे पर एक कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक के घायल होने की खबर है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.

कब हुआ सड़क हादसा?

ढुआ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार रात शादी समारोह से घर वापस लौट रही कार (UP32 BA 2399) अनियंत्रित होकर शारदा नहर में गिर गई थी. कार रेलिंग तोड़ते हुए सुतिया साईफन, मझरा पूरब के पास शारदा नहर में समा गई थी. इस दौरान कार के गेट लॉक होन की वजह से अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके. ग्रामीणों ने मदद के साथ पुलिस को सूचना दी. पढुआ थाने से एसआई अभिषेक सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकलवाया.

मृतकों की हुई पहचान

एंबुलेस और अन्य साधनों से सभी को आननफानन CHC रमिया बेहड़ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र पुत्र विपिन बिहारी, निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, बहराइच, घनश्याम पुत्र बल्लू, निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, बहराइच, लालजी पुत्र मेवा लाल, निवासी सीशियन पुरवा, थाना सुजौली, बहराइच, अजीमुल्ला पुत्र (अज्ञात), निवासी गिरिजापुरी, थाना सुजौली, बहराइच, सुरेंद्र पुत्र विशुसोखा, निवासी रामवृक्ष पुरवा, थाना सुजौली, बहराइच को मृत घोषित कर दिया. कार चालक बबलू गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा देर रात हुआ. पुलिस ने कार को क्रेन और स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला निकाल लिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है और साथ ही हादसे के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है. शुरुआती जांच के अनुसार, माना जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया होगा, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और नहर में गिर गई.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में पुलिस और वांटेड अपराधी के बीच मुठभेड़, हत्या का आरोपी मेहताब पकड़ा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *