Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो चुका है, जो 20 दिसंबर तक चलने वाला है. संसद के सत्र शुरू होते ही अदाणी समूह को लेकर समय-समय पर सरकार पर निशाना साधते रहे विपक्ष ने रिश्वत प्रकरण सामने आने के बाद और भी हमलावर रुख अपना लिया है. सत्र के पहले ही दिन विपक्षी इंडिया ब्लॉक अदाणी मामले में चर्चा कराने पर अड़ा रहा.
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
बता दें कि संसद सत्र के शुरुआत में हाल ही में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिवंगत सांसदों की उपलब्धियों का जिक्र किया, जिसके बाद ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगति की गई.
राज्यसभा में भी दिवंगत सांसदों को दी गई श्रद्धांजलि
वहीं, राज्यसभा में भी सभापति जगदीप धनखड़ ने भी सदन के दिवंगत सांसदों की उपलब्धियों का जिक्र किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद इस सदन के भी कार्यवाही को स्थगित कर दी गई, मगर 11.45 बजे फिर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया.
इस पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी. जिसके बाद अब कल यानी मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. ऐसे में अब बुधवार को फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
इसे भी पढें:- Gold Price Today : लंबे समय से उछाल के बाद गिरे सोने के भाव, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी