आपके नाखूनों में भी दिख रही है ये लाइनें, तो हो जाए सावधान, इन बीमारियों के हो सकते हैं लक्षण

Symptoms of Vitamin Deficiency: आपका शरीर अंदर से कितना स्‍वास्‍थ्‍य है, ये आपके कुछ बाहरी अंगों के लक्षणों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में ही आपने ध्‍यान दिया होगा कि कभी कभी आपके नाखूनों पर कुछ रेखाएं दिखाई देने लगती है, हालांकि इसके कई कारण होते है जैसे- उम्र बढ़ना, स्वास्थ्य संबंधी स्थितियां और पोषक तत्वों की कमी शामिल हैं.

आपको बता दें कि यदि ये लकीरें आपके आधे नाखूनों पर है, तो यह उम्र बढ़ने के कारण हो सकता है, जो कि कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन गहरी लकीरें, भंगुर नाखून और नाखून का काला पड़ना स्वास्थ्य से संबंधित संकेत हो सकते हैं. 

ऊर्ध्वाधर लकीरें: इन रेखाओं को अनुदैर्घ्य लकीरें के रूप में भी जाना जाता है, जो उम्र बढ़ने के साथ आम होती हैं और ये खतरनाक भी नहीं होती हैं. जबकि गहरी लकीरें, भंगुर नाखून या मलिनकिरण किसी अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थिति का संकेत हो सकता है.

वहीं, हाइपोथायरायडिज्म जिसके वजह से भंगुर, मोटे नाखून हो सकते हैं, जो आसानी से टूट या उखड़ सकते हैं. जबकि लाइकेन प्लेनस, एक ऑटोइम्यून बीमारी जो प्रभावित लोगों में से लगभग 10% में अनुदैर्ध्य लकीरें पैदा कर सकती है.ब्यू की रेखाएं भी कहलाती हैं. ये खांचे तीव्र या जीर्ण तनाव, बीमारी या स्थानीय आघात के कारण हो सकते हैं.

सफ़ेद रेखाएं:- ल्यूकोनीचिया स्ट्रिएटा के रूप में भी जानी जाने वाली ये रेखाएं माइक्रोट्रामा, ऑनिकोमाइकोसिस या वंशानुगत बीमारियों के वजह से हो सकती है.

भूरी-काली खड़ी रेखाएं:- मेलानोनीचिया के रूप में भी जानी जाने वाली ये रेखाएँ आघात, संक्रमण, दवा चिकित्सा या अंतःस्रावी विकारों के कारण हो सकती हैं.

काली रेखाएं:- वहीं, नाखूनों पर काली रेखाएं ज्‍यादातर चिंता का कारण नहीं होती हैं, लेकिन यदि आपके नाखून से खून बह रहा है, दर्द हो रहा है या नाखून बिना किसी ज्ञात कारण के बदल गया है, तो ऐसे में आपको स्वास्थ्य सेवा पेशेवर से संपर्क करना चाहिए.

सफेद रेखाएं या बैंड:- ये रेखाएं मीस लाइन्स के रूप में भी जानी जाती है, जो किसी गंभीर अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थिति का लक्षण हो सकती हैं, जैसे आर्सेनिक विषाक्तता या किडनी की विफलता आदि.

इसे भी पढें:-Cauliflower: इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए फूलगोभी का सेवन, बढ़ सकती है परेशानी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *