टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने दो नए फोल्डेबल फोन Samsung W23 5G और Samsung W23 Flip 5G को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल फोन को घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। दोनों फोन को Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 के कस्टम वेरियंट के रूप में पेश किया गया है। Samsung W23 5G के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। वहीं Samsung W23 Flip 5G के साथ सेकेंड जेनरेशन डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले पैनल मिलता है।
Samsung W23 5G और Samsung W23 Flip 5G की कीमत:-
कंपनी ने फिलहाल इन दोनों फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। Samsung W23 5G के 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 युआन यानी करीब 1,82,300 रुपये रखी गई है। वहीं Samsung W23 Flip 5G के 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 युआन करीब 1,13,900 रुपये रखी गई है। दोनों फोन को सिंगल शायनी ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इन फोनों को Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 के कस्टम वेरियंट के रूप में पेश किया गया है। जिन्हें भारत में अगस्त में ही लॉन्च किया गया है। भारत में इन फोन की शुरुआती कीमत क्रमश: 89,999 रुपये और 1,54,999 रुपये है।
Samsung W23 5G की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स:-
Samsung W23 5G में प्राइमरी स्क्रीन 7.6 इंच की सेकेंड जनरेशन डायनेमिक एमोलेड 2X QXGA+ डिस्प्ले मिलती है, जो (2176×1812 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं सेकेंडरी डिस्प्ले 6.2 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, इसके साथ (904×2,316 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung W23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए मेन स्क्रीन पर 4 मेगापिक्सल और कवर स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 4400mAh की बैटरी पैक की गई है।
Samsung W23 Flip 5G की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स:-
Samsung W23 Flip 5G में प्राइमरी स्क्रीन 6.7 इंच की सेकेंड जनरेशन डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080×2,640 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं सेकेंडरी डिस्प्ले 1.9 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, इसके साथ (260 x 512 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। इस फोन के साथ भी Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Samsung W23 Flip 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस फोन के साथ 3,700mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है।