क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को एसबीआई ने दिया झटका
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को बड़ा झटका दिया है। दरअसल अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो एक दिसंबर से आपका बोझ बढ़ने वाला है यानी अगले महीने से क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी महंगी हो जाएगी। हर खरीदारी पर देना होगा 99 रुपये अतिरिक्त शुल्क:- इस नए नियम के जरिए क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने के बाद ईएमआई विकल्प के तहत भुगतान करने पर आपको हर खरीदार पर 99 रुपए अतिरिक्त शुल्क अलग से देना होगा। यह प्रोसेसिंग चार्ज होगा। सबसे पहले एसबीआई ने ही इसकी शुरुआत की है। ईमेल के जरिए दी ग्राहकों का जानकारी:- भारतीय स्टेट बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को ईमेल करके इस अतिरिक्त शुल्क के बारे में जानकारी दी है। ग्राहकों को बताया गया कि एक दिसंबर 2021 से सभी मर्चेंट ईएमआई के लेन-देन पर बतौर प्रोसेसिंग चार्ज 99 रुपए और टैक्स देना होगा। यह प्रोसेसिंग चार्ज इंटरेस्ट अमाउंट के बाद लगेगा।