लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा में डिप्लोमा एवं डिग्री धारक विद्यार्थियों को नगरीय निकायों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को नगर निकाय प्रशासन, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी परियोजना में काम करने का मौका मिलेगा। नगर विकास विभाग की निदेशक नेहा शर्मा ने उच्च शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा है। नेहा शर्मा के अनुसार नगरीय शिक्षण इंटर्नशिप कार्यक्रम ‘यूलिप’ संचालित किया जाएगा। प्राविधिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से करार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसी भी विषय या स्ट्रीम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाला प्रत्येक स्नातक, परास्नातक, एम.फिल, पीएचडी, डिप्लोमा धारक छात्र-छात्राएं इंटर्नशिप कार्यक्रम से जुड़ सकते है। अभ्यर्थी अंतिम नतीजे जारी होने की तिथि से 36 माह के भीतर ही आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप कार्यक्रम की समयसीमा निकाय की ओर से निर्धारित की जाएगी। नगर निगम में 10 लाख से अधिक जनसंख्या पर 20 प्रतिभागी, नगर निगम 10 लाख की जनसंख्या तक पर 15 प्रतिभागी, नगर पालिका परिषद में 1 लाख से अधिक जनसंख्या पर 5 प्रतिभागी, नगर पालिका परिषद में 1 लाख की जनसंख्या तक 2 प्रतिभागी और नगर पंचायत में 1 प्रतिभागी को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा।