वास्तु। ज्योतिष शास्त्र में वास्तु का विशेष महत्व होता है। अगर घर वास्तु के नियमों के अनुरूप नहीं बना होता है तो घर में अक्सर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। वास्तु में हर एक दिशा का विशेष महत्व होता है। अगर इन दिशाओं में कोई वास्तुदोष होता है तो घर में बीमारियां और आर्थिक परेशानियां लगातार बनी रहती है। वास्तुशास्त्र में घर का वास्तु ठीक करने के लिए नियम के साथ-साथ वास्तुदोषों को दूर करने के उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं घर के वास्तु दोष दूर करने के उपाय-
- हम अक्सर देखते हैं कि कोई काम कई प्रयासों के बाद भी सफल नहीं होता है। कार्यों में लगातार बाधाएं आती रहती हैं। ऐसे में अपने जीवन से सभी तरह की बाधाओं को खत्म करने के लिए और सफलता हासिल करने के लिए एक चांदी की कटोरी में नियमित रूप से लौंग और कपूर जलाकर इसे पूरे घर में घुमाएं। इससे जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और बिगड़े काम भी बनने लगेंगे।
- अगर घर में परिवार के सदस्यों के बीच लगातार कलह बना रहता हो, सुख-शांति में बाधाएं आती हों, दुकान या व्यापार में लगातार घाटा होता हो तो इस तरह के वास्तुदोष और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर के कोनों में कपूर की कुछ गोलियां रख दें। इस उपाय से कुछ ही दिनों बाद से नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाएंगी और घर में सुख-सुमृद्धि व शांति स्थापित होगी।
- अगर आपका धन किसी के पास लंबे समय तक फंसा हुआ है और बेवजह फिजूल खर्चें बढ़ रहे हो तो लाल गुलाब के फूल में कपूर और लौंग का टुकड़ा डालकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें। इससे धन लाभ के साथ आपका फंसा धन भी वापस मिल जाएगा। शाम के समय रोजाना कपूर जलाकर देवी लक्ष्मी की आरती करने से घर से वास्तुदोष खत्म हो जाता है और देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती है।
- अक्सर धन की हानि होती है और आर्थिक समस्या बनी रहती हो तो सुबह और शाम के समय किचन के पास एक कटोरी में कुछ लौंग के टुकड़े और कपूर को जला दें। इस उपाय से धन हानि की दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी।
- सोए हुए भाग्य को जगाने के लिए शनिवार के दिन नहाने के पानी में कपूर के कुछ हिस्सों को डालकर स्नान कर लें। इस उपाय से तरक्की में आ रही बाधाएं और किस्मत का साथ मिलता है।
- आकस्मिक दुर्घटना से बचने लिए शाम की पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें और उसके बाद कपूर में लौंग डालकर आरती करें।