ब्यूटी टिप्स। जब स्किन पर स्क्रब किया जाता है तो डेड स्किन हटती है और त्वचा बेहतर तरीके से सांस ले पाती है। डेड स्किन के हटते रहने से क्रीम या लोशन का असर भी कई गुना बढ़ जाता है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए नेचुरल स्क्रबर का इस्तेमाल करें तो ये अधिक फायदेमंद होगा। इसे बनाने के लिए आपको मेहनत भी नहीं करनी होगी। आइए जानते हैं चीनी की मदद से स्किन को स्क्रब किस तरह से कर सकते हैं-
इस तरह बनाएं चीनी स्क्रब:-
कॉफी चीनी स्क्रब-
एक कटोरी में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच फिल्टर कॉफी लें। अब इसमें दो चम्मच दही मिलाएं और अच्छी तरह से फेट लें। आप इसे 10 मिनट के बाद चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। आपकी स्किन की डेड स्किन हटेगी और चेहरे पर ग्लो नजर आएगा। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हील करने में भी मदद करेगी।
ग्रीन टी चीनी स्क्रब:-
इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक सैशे ग्रीन टी का लें और उसका पैकेट खोल दें। अब इसमें आधा चम्मच चीनी और जरूरत के अनुसार ऑलिव ऑयल डाल लें और इन्हें अच्छी तरह से फेंट लें। ग्रीन टी में एंटी-ऑक्साइडेंट, एंटी-इम्फ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल प्रोपर्टी होता है जो एक्ने पिंपल्स की समस्या को भी दूर करता है।
हल्दी चीनी स्क्रब:-
एक कटोरी में आप एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच चीनी और एक चम्मच शहद ले लें। अब इन्हें अच्छी तरह से फेंट लें और पेस्ट बना लें। अब इसे आप साफ चेहरे पर लगाएं और मसाज करते हुए स्क्रब करें। दाग-धब्बों को कम करने के लिए हल्दी काफी फायदेमंद होता है और शहद ड्राइनेस दूर करता है।