उत्तराखंड आने वाले हर रास्ते की अब हाईटेक कैमरों से होगी निगरानी
उत्तराखंड। उत्तराखंड आने वाले हर रास्ते पर अब परिवहन विभाग के सिपाही नहीं, बल्कि कैमरे निगरानी करेंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी रास्तों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे और आईपी इनेबल्ड कैमरे लगने जा रहे हैं। दरअसल अभी तक सभी चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के सिपाही वाहनों की जांच करते हैं। वाहनों के टैक्स से लेकर सभी तरह के बिलों की भी जांच वही करते हैं। लेकिन अब परिवहन विभाग इसकी जगह एएनपीआर कैमरे और आईपी इनेबल्ड कैमरे लगाने जा रहा है। इसके बाद जितने भी वाहन उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करेंगे, उन सभी की जांच इन कैमरों से होगी। ऑटोमैटिक जांच होने के बाद अगर जरूरी होगा तो संबंधित वाहन का चालान काट दिया जाएगा। इससे पहले दिल्ली, यूपी में इस तरह की व्यवसथा लागू हो चुकी है।