पणजी। विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए गोवा में आज मतदान जारी है। मतदान के बाद 301 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। मतगणना 10 मार्च को होगी। वहीं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने कहा है किगोवा में सोमवार को 11 लाख से अधिक मतदाता 301 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने कहा कि राज्य में प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या करीब 672 है, जो देश में सबसे कम है। वास्को विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 35,139 मतदाता हैं, जबकि मोरमुगांव सीट पर सबसे कम 19,958 मतदाता हैं। इस बार 68 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।
जानकारी के मुताबिक गोवा में सुबह 9 बजे तक 10.86 फीसदी मतदान हुए हैं। वहीं उत्तरी गोवा की बात करें तो यहां सुबह 9 बजे तक 11.17 फीसदी मतदान हुए हैं, जबकि दक्षिणी गोवा में 10.93 फीसदी मतदान हुए हैं।