Weather: दिल्ली समेत उत्तर भारत में 26 मई तक बारिश के आसार

नई दिल्‍ली। इस बार मई महिने की शुरूआत बारिश के साथ हुई थी। जिसे गर्मी में कुछ राहत थी। लेकिन इस समय झुलसा देने वाली भीषण गर्मी से जूझ रहे है। ऐसे में मौसम विभाग के तरफ से आई सूचना से दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के लोगों के लिए कुछ राहत की  उम्‍मीद जताई जा रही है। एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 मई तक अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना है। जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है।

इस समय ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40से 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। भारतीय आईएमडी के मुताबिक, हल्की बारिश व तेज हवा के चलते आने वाले दिनों में तपिश कम होने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत से टकरा रहा है। इसका प्रभाव जम्मू-कश्मीर में दिखना शुरू हो गया है। यूपी में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। 24-25 मई को इसका असर उत्तर पश्चिम भारत, दिल्ली-एनसीआर में दिखेगा।

वहीं आपको बता दें कि मॉनसून पर अल-नीनो का प्रभाव जून से शुरू होने की उम्मीद है। प्रमुख जलवायु मॉडल जून से सितंबर के दौरान देश के कई हिस्सों में औसत से कम मौसमी वर्षा होने की आशंका है। अल-नीनो घटनाओं के दौरान आमतौर पर भारत में औसत मौसमी वर्षा कम दर्ज की जाती है।  इसी कारण केरल में शुरुआत से मॉनसून में कुछ दिनों की देरी होती है। मॉनसून पूर्वानुमान डेटा के विश्लेषण से संकेत मिले हैं कि मॉनसून की अवधि के दौरान औसत की तुलना में 25 मिलीमीटर कम बारिश होगी। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून फिलहाल भारतीय उपमहाद्वीप से कुछ हफ्ते दूर है और इसके तीव्र गति में आने की कमजोर संभावना आंकी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *