India: 500 इंटरनेशनल मैच पूरा कर रचा इतिहास, दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट, रिकी पोंटिंग को भी छोड़ा पीछे

International match updates: विराट कोहली के 500 इंटरनेशनल मैच पूरा कर दुनिया में इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि वे घर से बाहर यानी विदेशों में खेले जाने वाले मैचों में सबसे अधिक इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गए है। आपको बता दें कि उन्होंने इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक लगाए हैं। वो सबसे अधिक शतक के मामले में दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा भी वर्तमान में वो आपने 76वों इंटरनेशनल शतक बनाने के लक्ष्‍य में महज 13 रनों की दूरी पर है।

दरसल, गुरुवार से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 288 रन बनाए। जिसमें कोहली 87 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 34 साल के विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाते ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें कि विराट कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में 50 या उससे अधिक का स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, इससे पहले 500 इंटरनेशनल मैच तक 9 खिलाड़ी पहुंचे लेकिन वो ऐसा करने में असमर्थ रहे। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने सबसे अधिक 48 रन बनाए थे। वहीं भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने अपने 500वें मैच में 35, एमएस धोनी ने नाबाद 32 तो पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने 2 रन बनाए थे।

घर के बाहर 14400 रन भी
गौरतलब है कि विराट कोहली के घर के बाहर इंटरनेशनल क्रिकेट में 14400 रन पूरे हो गए हैं। कोहली के 332 पारियों में 14409 रन बनाए हैं जिसमें 40 शतक और 80 अर्धशतक लगाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने 35 शतक और 76 अर्धशतक के सहारे 14366 रन बनाए हैं। विदेशी धरती पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 469 पारियों में 58 शतक और 94 अर्धशतक के सहारे 20165 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *