Ladakh: केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का ऐलान किया है, जिनके नाम जांस्कर,द्रास,शाम,नुब्रा और चांगथांग होंगे. नए जिलों को बनाने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इससे सुविधाओं और अवसरों को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.
वहीं, पांच नए जिलों के गठन को मंजूरी देने के साथ ही गृह मंत्रालय ने लद्दाख प्रशासन को नए जिलों से संबंधित विभिन्न पहलुओं जैसे मुख्यालय,सीमाएं,संरचना,पदों का सृजन और जिला गठन से संबंधित अन्य पहलुओं का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति बनाने का निर्देश दिया है. जिससे तहत समीति को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. रिपोर्ट मिलेन के बाद ही आगे की कार्यवाई के लिए गृह मंत्रालय को एक अंतिम प्रस्ताव भेजा जाएगा.
क्यों लिया गया ये फैसला?
हालांकि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर कहा कि ‘एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है. लद्दाख के नए जिलों का नाम जांस्कर,द्रास,शाम,नुब्रा और चांगथांग होंगे.
हरसंभव अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध सरकार
गृहमंत्री ने कहा कि हम हर नुक्कड़ और गली में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे. साथ ही मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए हरसंभव अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढें:-Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीद्वारों के नाम का ऐलान