MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को उसके घर से पकड़ा है. आरोपी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हत्या समेत 100 से ज्यादा अपराधों में नामजद है. यह कुख्यात अपराधी अपने पैतृक शहर इंदौर से पकड़ा गया. वह कुछ दिन पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के लिए एक फॉर्म भरने आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा.
चोरी का सामान हुआ बरामद
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके पास से 7.50 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें एक टू-व्हीलर और सोने, चांदी के गहने शामिल हैं. व्यास ने बताया कि अब्दुल रशीद असल में इंदौर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से महाराष्ट्र के अकोला जिले में रह रहा है. 100 से अधिक केस दर्ज पुलिस का कहना है कि रशीद वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन का फॉर्म भरने के लिए अपने शहर इंदौर आया था. इस दौरान उसने शहर में चोरी की. उस पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें:-यूपी BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष, आज दाखिल होंगे नामांकन पत्र, 14 को होगा ऐलान