यूपी BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष, आज दाखिल होंगे नामांकन पत्र, 14 को होगा ऐलान

UP News: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से चली आ रही प्रदेश अध्यक्ष पद की नियुक्ति की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 14 दिसंबर को लखनऊ आएंगे और बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा होगी. भाजपा यूपी के संगठन चुनाव अधिकारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये 13 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे से 02 बजे तक पार्टी के राज्य मुख्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे.

84 जिलों में प्रदेश प्रतिनिधि का चुनाव पूरा

वर्तमान में उत्तर प्रदेश भाजपा के 98 संगठनात्मक जिलों में से 84 जिलों में प्रांतीय परिषद (प्रदेश प्रतिनिधि) का चुनाव पूरा हो चुका है. इसके तुरंत बाद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी और नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय रखा है, इसलिए अभी तक किसी नाम पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है.

चुनाव प्रक्रिया और मतदाता सूची का गणित

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए आज नामांकन होना है. चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय पार्षदों के चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 425 प्रदेश परिषद सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा 5 लोकसभा सांसद, 8 विधान परिषद सदस्य, 26 विधायक, जिलों और महानगरों के अध्यक्ष भी मतदाता सूची का हिस्सा हैं. 

पार्टी संगठन की यह संरचना यह दिखाती है कि प्रदेश अध्यक्ष का चयन केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं बल्कि व्यापक संगठनात्मक सहमति से जुड़ा निर्णय है. प्रदेश अध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान 14 दिसंबर को किया जाएगा, जिस पर पूरे प्रदेश की सियासी नजरें टिकी रहेंगी.

नामांकन, संभावित चेहरे

प्रदेश अध्यक्ष की रेस में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे माना जा रहा है, जबकि धर्मपाल लोधी के नाम की भी संगठन में चर्चा है. प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान के मौके पर बीजेपी ने प्रदेशभर से संगठन और सरकार से जुड़े नेताओं को आमंत्रित किया है. 

कार्यक्रम में सभी जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष और सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. यह आयोजन केवल एक नियुक्ति नहीं बल्कि आने वाले चुनावी संघर्षों से पहले संगठन की एकजुटता और ताकत दिखाने का मंच भी माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता कल, कोने-कोने से आयेंगे देश-विदेश के पहलवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *