Upcoming Phone: जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Gadgets: भारत में जून महीने की शुरुआत से ही कई सारे स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। अब जून के आखिरी हफ्ते और जुलाई की शुरुआत में भी कई सारे दमदार फोन लॉन्च किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इसी बीच वनप्लस का सबसे पॉपुलर फोन Oneplus Nord 3 को भी लॉन्च किया जाएगा। तो आइए जानते हैं भारत में अगले दो हफ्ते में कौन से स्‍मार्टफोन लॉन्च होने वाले है।

Realme Narzo 60 5G

Realme के इस फोन को 26 जून को ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फोन का टीजर भी जारी कर दिया है। स्‍पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 100MP मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा। वहीं फोन में एमोलेड डिस्प्ले, 1TB तक स्टोरेज,  MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 जैसे स्पेसिफिकेशन से लैस किया जा सकता है।

Nokia G42 5G

Nokia के इस फोन को भी जल्द ग्लोबल लॉन्च किया जाने वाला है। टेक्‍नो कम्‍पनी की मानें तो इस स्‍मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच का डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी सपोर्ट दी गई है। लीक्स में दावा है कि, कंपनी फोन के साथ 3 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी देने वाली है। फोन में 128GB तक स्टोरेज और 6GB तक रैम का सपोर्ट है। इसकी कीमत की बात करें तो फोन को भारत में 20 हजार से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।

Asus Zenfone 10

इसी हफ्ते फ्लैगशिप फोन को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। Asus Zenfone 10 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 200MP के डुअल कैमरा, डुअल कैमरा LED फ्लैश, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.9 इंच की फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन, 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज जैसे स्पेसिफिकेशन का सपोर्ट मिलेगा। इस स्‍मार्टफोन को सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5,000mAh बैटरी से लैस किया जा सकता है। फोन के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग भी होगी।

OnePlus Nord 3 और Nord CE 3 5G

मिली जानकारी के अनुसार, वनप्लस के इन सबसे पॉपुलर फोन्स को जुलाई के पहले हफ्ते में पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन दावा है कि इन फोन को 5 जुलाई को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। स्‍पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus Nord 3 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली 6.74 इंच डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dimensity 9000 चिपसेट के साथ 16 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलेगा। वहीं Nord CE 3 5G में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट, Snapdragon 782G चिपसेट और 12GB तक रैम का सपोर्ट मिलेगा। दोनों ही फोन में कैमरा भी बेहद दमदार मिलने वाला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *