CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों पर जारी एक पुस्तिका का विमोचन किया. इसके बाद सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति’ पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की.
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने समर्थन देने के लिए सभी आमजनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आठ वर्षों में किसान के उत्थान के लिए, बेरोजगारों को रोजगार देना, परंपरागत उद्यमिता को आगे बढ़ाया गया, मातृशक्ति के स्वावलंबन के लिए जो कार्य किए गए. इसके लिए जनपद मुख्यालयों में तीन दिन दिवसीय कार्यक्रम चलाए जाएंगे. लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.
प्रदेश वही..जनता वही…सिस्टम वही…
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले लोगों ने दंगे और आतंक को देखा. उन्होंने कहा कि आठ साल पहले यूपी बीमारू राज्य माना जाता था. आज वही प्रदेश अर्थ शक्ति के रूप में उभरा है. पहले यूपी विकास का ब्रेक माना जाता था. आज वही प्रदेश विकास की उदाहरण बनकर उभरा है. प्रदेश वही है, जनता वही है, सिस्टम वही है, सिर्फ सरकार बदलने मात्र से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.
14 अप्रैल तक चलेगा भाजपा उत्सव
बता दें कि यूपी में योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर यूपी भाजपा उत्सव मना रही है. इसकी शुरुआत सोमवार से हो गई, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. इस उत्सव के तहत भाजपा प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों के साथ जनसंवाद करेगी. इस क्रम में जिला स्तर पर कार्यशालाएं होंगी.
इसे भी पढें:-