Unnao: डबल डेकर बस और टैंकर की टक्‍कर में 18 की मौत, राष्ट्रपति-पीएम समेत कई नेताओं ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान

Unnao Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल आज सुबह करीब 5:15 पर एक डबल डेकर बस का दूध के टैंकर से टक्कर हो गई, जिससे 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, डबल डेकर बस बिहार के शिवगढ़ से राजधानी दिल्ली जा रही थी. इस बीच जैसे ही स्लीपर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना इलाके में हवाई पट्टी पर पहुंची तो दूध से भरे टैंकर में भिड़ गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां लाशों का अंबार लग गया. सड़क पर चारों ओर लाश ही लाश दिखाई दे रहीं थीं.

पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दुख जताया है. साथ ही  प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:-वाराणसी के घाटों की श्रृंखला में जुड़ने जा रहा एक और घाट, देव दीपावली के पहले बनकर होगा तैयार


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *