UP Weather: यूपी में बदल रहा मौसम का मिजाज, दिन में गर्मी तो रात में ठंड का हो रहा अहसास

UP Weather: उत्‍तर प्रदेश में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. ऐसे में अब लोगों को ठंडक का एहसास होने लगा है. साथ ही चक्रवाती तूफान दाना ने भी वाराणसी, प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में थोड़ा बहुत असर दिखाया लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ा. हालांकि फ्लाइट और रेलवे पर ही इस तूफान का असर बना हुआ है.

लखनऊ व आसपास के जिलों का मौसम

ऐसे में राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. वहीं रविवार को मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. साथ ही हवा सामान्य गति से पश्चिमी दिशा से चलने के आसार हैं. फिलहाल मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. दोपहर बाद आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. वहीं, दिन में उमस व सुबह-शाम मौसम ठंडा होने का अनुमान है.

वहीं, बात करे अन्‍य जिलों की तो कहीं बादल छाये है,तो कहीं धूप खिली हुई है, साथ ही कहीं कही पर हल्‍की बूदाबांदी भी देखने को मिली है.

इसे भी पढें:- Diwali Special Rangoli Design: नहीं आता रंगोली बनाना तो अपनाएं ये ट्रिक्स, घर की खुबसूरती में लगेगा चार-चांद


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *