Sawan 2024: 22 जुलाई से सावन महीने की शुरूआत हो रही है. ऐसे में भगवान शिव की नगरी काशी में अभी से कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है. यहां जौनपुर, चंदौली समेत कई जगहों से आए शिवभक्तों ने बाबा के दर्शन से पहले गंगा में डुबकी लगाई. जिसके बाद उन्होंने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका.
हर साल लाखों श्रद्धालुओं का लगता है तांता
आपको बता दें कि यहां हर साल लाखों की संख्या में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते है. बहुत से श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल होकर तो बहुत लोग अन्य माध्यमों से भोलेनाथ का आर्शीवाद लेने के लिए उनकी शरण में पहुंचते है. कहा जाता है कि यहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, कांवर यात्रा एवं सावन में शिव की पूजा करना भक्तों के लिए कल्याणकारी साबित होती है.
इसे भी पढ़ें:- Rahu-Ketu Pujan: राहु-केतु की अराधना से दूर होगी जीवन की हर बाधा, इस कवच का करें पाठ