Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, लेकिन वो किस पार्टी के तरफ से मैदान में उतरेंगे इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. दरअसल, पवन कुमार ने जमशेदपुर में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मैं अब बिहार विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा.
वहीं, बीजेपी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय बताएगा, अभी क्लीयर नहीं बोल सकता.इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा तो हार की है.
ज्योति सिंह भी रोहतास से लड़ेगी चुनाव
झारखंड के जमशेदपुर में फिल्म के प्रमोशन के दौरान पवन सिंह ने ये सारी बाते कही. वहीं, कुछ दिनों पहले ही पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी रोहतास से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
बिहार के काराकाट से लड़ा था लोकसभा चुनाव
बता दें कि इससे पहले भी पवन सिंह ने बिहार की काराकाट संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. यहां से एनडीए दल के घटक राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी चुनावी मैदान में थे. कुशवाहा की लड़ाई महागठबंधन उम्मीदवार राजाराम सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह से थी. हालांकि इस सीट पर राजाराम सिंह ने जीत हासिल की थी और उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह को हार का सामना करना पड़ा था.
इसे भी पढें:-
UP PCS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 41 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला