प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी तिजोरी जनता के लिए खोलने की शुरुआत कर दी है। इसके पहले भी यूपी की योगी सरकार द्वारा गरीबों, बेसहाय और महिलाओं के लिए कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया जा चुका है, जोकि जमीनी स्तर पर लोगों को काफी मददगार साबित हो रही हैं। इसके अतिरिक्त यूपी सरकार की ओर से जल्द ही युवाओं को नि:शुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जा सकता है, जिसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। हाल ही में हो रहे विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार 1 करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट देगी। इसके लिए प्रदेश सरकार योजना लेकर आ रही है। साथ ही प्रदेश सरकार प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिये युवाओं को भत्ता भी देगी। सीएम योगी ने अपने सम्बोधन को पूरा करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर 3000 करोड़ की निधि शुरू हो रही है, जिसके जरिए, 1 करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएन, टेक्निकल और डिप्लोमा कर रहे नौजवानों को इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उनकी जरूरत के अनुसार डिजिटल एक्सेस फ्री में दिया जाएगा। इसके अलावा तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं की आर्थिक मुश्किलें कम करने के लिए भी सरकार भत्ता देगी। इसके साथ ही इस परीक्षा की तैयारी के लिए सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं।