Bijapur:बीजापुर के कुटरू मार्ग में नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया है, जिसमें नौ जवान बलिदान हो गए हैं, जबकि कई जवान घायल बताए जा रहे हैं. वही, इस हादसे के शिकार हुए वाहन में कुल कितने जवान सवार थे इसके बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान लगभग तीन किलो का आईईडी विस्फोटक था जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए.
दरअसल, जवान नक्सल ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे इस दौरान कुटरु मार्ग में नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें जवानों की जान चली गई. वहीं, बस्तर आईजीपी सुंदरराज पी. ने सात जवानों के बलिदान होने की पुष्टि कर दी है. फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू जारी है. छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए हुए हैं.
विमान से बस्तर लाए जा रहे घायल जवान
जानकारी के मुताबिक, जवान पंखाजूर में नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद वहां से वापस लौट रहे थे. हालांकि रविवार को ही उन्होंने पखांजूर ऑपरेशन में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था. इसके बाद आज जवान वापस लौट रहे थे. लेकिन इसी बीच घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया. सूत्रों के मुताबिक, 8 जवान गंभीर रूप से घायल हैं, ऐसे में सभी को विमान के माध्यम से इलाज के लिए बस्तर लाया जाएगा इसके बाद वहां से रायपुर लाने की तैयारी है.
वहीं, कहा जा रहा है कि इस ब्लास्ट में घायल जवानों और बलिदान हुए जवानों की संख्या बढ़ भी सकती है. फिलहाल, छह से ज्यादा वाहनों में अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया. दंतेवाड़ा से अतिरिक्त बल रवाना किया गया है.
इसे भी पढें-Delhi Election 2025: चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान