UP: उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया नए सत्र का शैक्षिक कैलेंडर, विश्वविद्यालयों में इस दिन तक ले सकेंगे प्रवेश

UP News: उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को नए सत्र 2024-25 का शैक्षिक कैलेंडर घोषित कर दिया है. नए शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक, प्रदेश के सभी राज्य व प्राइवेट विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी करनी होगी. पहले सेमेस्टर के नवप्रवेशित छात्रों के लिए 25 से 30 जुलाई तक इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं पढ़ाई भी 25 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी.

2 नवंबर तक पढ़ाई पूरी करानी होगी

विभाग के अनुसार कक्षाएं दो नवंबर तक चलाकर सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करनी होगी. प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 नवंबर तक करानी होंगी. सेमेस्टर परीक्षाएं 11 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच करानी होंगी. ठंडी की छुट्टियां 21 दिसंबर से पांच जनवरी तक होंगी. सेमेस्टर परीक्षा परिणाम पांच जनवरी तक जारी करना होगा. वहीं तीसरे व पांचवें सेमेस्टर में पढ़ाई 11 जुलाई से आरंभ करानी होगी. 20 अक्‍टूबर तक पूरी की जाएगी.

उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल ने बताया कि इस सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 31 अक्‍टूबर तक और मुख्य परीक्षाएं 11 नवंबर से 10 दिसंबर तक करके 5 जनवरी तक परिणाम जारी करना होगा. इस क्रम में दूसरे, चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर में पढ़ाई एक जनवरी 2025 को शुरू होगी. कक्षाएं 15 अप्रैल तक पूरी होंगी. प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 अप्रैल तक और मुख्य परीक्षाएं 11 अप्रैल से 10 मई तक पूरी की जाएंगी. परीक्षा परिणाम 15 जून तक जारी किया जाएगा. जबकि गर्मी की छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक रहेगी.

कोर्स का कैलेंडर जारी

इसी क्रम में उन्होंने वार्षिक प्रणाली से चल रहे कोर्स का भी कैलेंडर जारी किया है. प्रमुख सचिव ने बताया कि लॉ व मेडिकल को छोड़कर बाकी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के मुताबिक चलेंगे और रजिस्ट्रार इसे सुनिश्चित कराएंगे. मूल्यांकन कार्य परीक्षा शुरू होने के पहले सप्ताह में शुरू करके परीक्षा समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाएगा. किसी भी परिस्थिति में शिक्षण दिवस कम नहीं होगा. प्रमुख सचिव ने कहा कि परीक्षाओं का आयोजन तय समय में किया जाए,  ताकि कॉलेजों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो.  

ये भी पढ़ें :- Weather: मुंबई-हिमाचल समेत कई राज्‍यों में बारिश का कहर, दो दिनों के लिए IMD का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *