चारधाम यात्रा: बसों और टैक्सियों की बुकिंग में आई तेजी

उत्तराखंड। चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड के अलावा दूसरे राज्यों के तीर्थयात्रियों ने भी देवभूमि की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों में 300 से अधिक बसों की बुकिंग हो चुकी है। टैक्सी बुकिंग को लेकर भी यही स्थिति है। उत्तराखंड परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय के मुताबिक महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना समेत देश के दूसरे राज्यों से तीर्थयात्रियों के साथ ही ट्रैवल एजेंसियों के संचालक बड़ी संख्या में बसों की बुकिंग करा रहे हैं। फिलहाल दो दिनों में 300 से अधिक बसों की बुकिंग कराई जा चुकी है। वैसे तो मई, जून में चारधाम यात्रा का पीक सीजन रहता है और इसी सीजन में ही बसों की भारी मांग रहती है। दूसरी ओर टैक्सी की बुकिंग में भी तेजी आ गई है। जयश्री बालाजी टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक विशेष गर्ग के अनुसार दो दिनों में 50 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। चारधाम यात्रा की शुरुआत से आर्थिक संकटों का सामना कर रहे बस, टैक्सी संचालकों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *