बॉलीवुड। दक्षिण भारतीय फिल्मों का जलवा घरेलु बॉक्स ऑफिस के साथ- साथ विदेशों में भी खूब धमाल मचा रही हैं। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने कई मील के पत्थर पार करते हुए विश्व स्तर पर एक हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की चमक विदेशों में दिनों दिन बढ़ रही है और इसी सिलसिले में अभिनेता रामचरण, जूनियर एनटीआर समेत निर्देशक राजामौली कई देशों में इवेंट्स का हिस्सा बन रहे हैं। अब हाल ही में राजामौली ने गवर्नर्स अवॉर्ड 2022 में शिरकत की।
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘आरआरआर’ को ऑस्कर में नामांकित करने की मांग भी की जा चुकी है हालांकि ऐसा संभव नहीं हुआ। अब अमेरिका के लॉस एंजेलिस में ऑस्कर से जुड़े अग्रिम कार्यक्रम गवर्नर्स अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था, इस अवॉर्ड फंक्शन में कई मशहूर हस्तियों को सम्मानित किया गया। वहीं एसएस राजामौली ने भी इस अवार्ड फंक्शन में भाग लिया।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी जीत चुकी है ‘आरआरआर‘
‘आरआरआर’ ने कमाई के मामले में सफलता के झंडे तो गाड़े ही हैं। इसके अलावा यह फिल्म 50वें सैटर्न अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार भी अपने नाम किया है। ‘आरआरआर’ को बेस्ट एक्शन एडवेंचर, बेस्ट निर्देशन सहित कई श्रेणियों में नामांकित किया गया था। बता दें कि इससे पहले भी राजामौली को फिल्म ‘बाहुबलीः द कन्क्लूजन’ के लिए सैटर्न अवॉर्ड मिल चुका है।
स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी है ‘आरआरआर‘
बात करें ‘आरआरआर’ फिल्म भारत के स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी पर आधारित है। फिल्म में जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम की भूमिका अदा की है, जबकि रामचरण अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में नजर आए है। ‘आरआरआर’ में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कैमियो किरदार रहा वहीं आलिया ने सीता का रोल अदा किया है।