UP By-Election: उपचुनाव को लेकर सीएम आवास पर हुई बैठक, एक सीट पर तीन मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

UP By-Election: यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई. इस  बैठक में सरकार व संगठन के लोग शामिल हुए. इस दौरान एक सीट की जिम्मेदारी तीन मंत्रियों को दी गई हैं. इस बात की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई और सभी की जिम्मेदारी तय कर दी गई है.

UP By-Election: इन सीटों पर होने है उपचुनाव

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में सांसद बने 9 विधायकों की सीटों समेत सीसामऊ सीट पर उप चुनाव होना है. दरअसल, सपा विधायक के अयोग्य घोषित होने से सीसामऊ सीट खाली हुई है. वहीं, जिन नौ सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, खैर और कुंदरकी शामिल हैं.

क्रम संख्या विधानसभाप्रभारी मंत्री (कैबिनेट)  प्रभारी (राज्यमंत्री)
1मीरापुरअनिल कुमारसोमेंद्र तोमर, केपी मलिक
2कुंदरकीधर्मपाल सिंहजेपीएस राठौर, जसवंत सिंह और गुलाब देवी
3गाजियाबाद सुनील शर्मा बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल
4खैर (एससी)लक्ष्मीनारायण चौधरीसंदीप सिंह
5करहलजयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्यायअजीत पाल सिंह
6शीशामऊसुरेश खन्नानितिन अग्रवाल
7फूलपुरराकेश सचान दयाशंकर सिंह
8मिल्कीपुर (एससी) सूर्यप्रताप शाहीमयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा
9कटेहरीस्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाददयाशंकर सिंह
10मझवां अनिल राजभर, आशीष पटेलरविंद्र जायसवाल, रामकेश निषाद

यह भी पढ़ें:-Weather: दिल्‍ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी की मार, राजधानी में बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा आपके राज्‍य का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *