UP:सीएम योगी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर किया नमन, कहा- भारतीय राजनीति के थें अजातशत्रु

UP: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया.

इस दौरान उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल जी ने आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी. लगभग 6 दशक एक निष्कलंक जीवन जीते हुए वे भारतीय राजनीति को नई ऊंचाइयों पर ले गए. भारत को एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए उनके सद्प्रयासों के प्रति यह राष्ट्र सदा कृतज्ञ रहेगा. आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन!

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहें. सीएम योगी के साथ ही उनके कई कैबिनेट सहयोगी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:-इसरो ने लॉन्‍च किया नया रॉकेट एसएसएलवी D3, सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचा EOS-08 उपग्रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *