प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में 31 कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। विश्वविद्यालय में पहली बार लिखित परीक्षा के माध्यम से कर्मचारियों को प्रोन्नति दी गई है। 18 कर्मचारियों ने लिखित परीक्षा के माध्यम से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर सफलता हासिल की है। इनके अलावा ला तीन कर्मचारियों ने लाइब्रेरी अस्टिेंट और 11 कर्मचारियों ने लेबोरेटरी असिस्टेंट के पद पर प्रमोशन के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर प्रमोशन के लिए सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को 50 फीसदी और एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारियों को 25 फीसदी अंक लाना अनिवार्य किया गया। था। परीक्षा 14 अगस्त को आयोजित की गई थी और यह 50 अंकों की थी। लिखित परीक्षा के आधार प्रोन्नति किए गए कर्मचारियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इविवि में कर्मचारियों का काफी समय से प्रमोशन नहीं मिला था। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए विभागीय स्तर पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई और उत्तीर्ण होने वाले को कर्मचारियों को प्रोन्नत किया गया। प्रोन्नति की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया।